ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट मॉइस्चराइज़र

 ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट मॉइस्चराइज़र

ड्राई स्किन के लिए मार्केट में बहुत से मॉइस्चराइज़र उपलब्ध हैं। तो ऐसे में महिलायें और लड़कियां ये निर्णय नहीं कर पाती हैं। की उनके लिए कौन सा मॉइस्चराइज़र बेस्ट साबित होगा। 

अगर आपकी स्किन ड्राई है और आप इसके लिए बेस्ट मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं। यहां आपको 5 ऐसे बेस्ट फेस  मॉइस्चराइज़र के बारे में बताने वाले हैं जो आपके स्किन की हर समस्या को दूर करने में मदद करेगी। अगर आप इन मॉइस्चराइज़र में से किसी एक मॉइस्चराइज़र को यूज करते हैं तो ये आपके ड्राई स्किन के समस्या को दूर करने में मदद कर सकती है।

1.शहनाज़ हुसैन शमोइस्ट प्लस मॉइस्चराइज़िंग क्रीम – Shahnaz Husain Shamoist moisturizing Cream 

ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट मॉइस्चराइज़र

चेहरे की सौंदर्य और त्वचा की बात करे तो शहनाज़ हुसैन शमोइस्ट प्लस मॉइस्चराइज़िंग क्रीम एक प्रसिद्ध ब्रांड है। यह क्रीम चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। इस क्रीम में पाए जाने वाले रोज और हनी चेहरे की त्वचा से ड्राईनेस और अन्य समस्या जैसे दाग और मुहासें को दूर करने में मदद करती है।

गुण :

  • यह त्वचा से पिम्पल के दाने और दाग धब्बों को हटाने में सहायक है।
  • स्किन को साफ़ सुथरी, चमकदार और मुलायम बनाती है।
  • ड्राई स्किन के लिए यह बेस्ट क्रीम है।

अवगुण :

  • यह क्रीम थोड़ी महँगी पड़ सकती है।

2.हिमालया नर्शिंग स्किन क्रीम – Himalaya Nourishing Skin Cream 

ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट मॉइस्चराइज़र

By now with offer

अगर आपकी त्वचा ड्राई है या किसी प्रकार की समस्या जैसे दाग धब्बें, फुंसी या मुहासें हैं तो हिमालया नर्शिंग स्किन क्रीम आपके लिए बेस्ट साबित होगा। यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है जो इन सभी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। 

गुण :

  • पाइन लाइन दूर करे ।
  • चेहरे पर चमक लाने में मदद करता है। 
  • चेहरे के साथ पुरे बॉडी के लिए उपयोगी है।
  • चेहरे के रूखापन को दूर करने में मददगार है।

अवगुण :

दाग धब्बों को दूर करने में थोड़ा समय ले सकता है।

3.सेरावे मॉइचराइज़िंग क्रीम – Cerave Moisturizing Cream 

ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट मॉइस्चराइज़र

इसे भी पढ़ें – Oily Skin के लिए 5 बेस्ट मॉइस्चराइज़र

सेरावे मॉइस्चराइजिंग क्रीम यह दवा करती है की अगर आपके चेहरे की त्वचा पर पिम्पल के दाग धब्बों, फुंसी मुहासें, एक्जिमा और सोरासिस हैं तो यह क्रीम उन्हें ठीक करने में मदद करती है और उन्हें पुनः होने से रोकती भी है।

गुण :

  • ये क्रीम पिगमेंटेशन को हल्का करता है।
  • चेहरे को मुलायम और चिकना रखने में मदद करता है।
  • यह क्रीम पिम्पल और मुहासों को दूर कर त्वचा को जवां रखता है।
  • यह ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है।
  • यह फ्रेगरेंस फ्री है।

अवगुण :

इस क्रीम को यूज करने से पहले स्किन डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

4.निविया सॉफ्ट मॉइस्चराइज़िंग क्रीम – Nivea Soft Moisturizing Cream 

ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट मॉइस्चराइज़र

निविया सॉफ्ट क्रीम एक मॉइस्चराइजिंग लाइटनिंग क्रीम है। बता दें की इसमें पैराफिन, लिनालूल, अल्कोहल देनाट, बेंजाइल अल्कोहल, स्टीएरिक एसिड, ग्लिसरीन, जैसे इंग्रेडियन्स मौजूद हैं जो त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है और त्वचा को गहराई से पोसड प्रदान करती है।

गुण :

  • चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइजर करे।
  • पाइन लाइन दूर करे। 
  • चेहरे के साथ पुरे बॉडी के लिए उपयोगी है।

अवगुण :

यह क्रीम चेहरे के समस्या जैसे पिम्पल को ठीक करने में थोड़ा समय ले सकता है।

5. किहल अल्ट्रा फेसिअल मॉइस्चराइज़र – Kiehl’s Ultra Facial Moisturizer

ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट मॉइस्चराइज़र

किहल काअल्ट्रा फेसिअल मॉइस्चराइज़र ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम है किहल एक पुरानी कंपनी ही जिसके कारण आज भी इसके यूजर्स इसके गुणवत्ता के कारण इसपर विश्वसनीयता बनाये रखे हैं। यह मॉइस्चराइज़र महिलाओं और पुरुष दोनों के स्किन के लिए बेस्ट है।

गुण :

  • किहल अल्ट्रा फेसिअल मॉइस्चराइज़र स्किन को 24 घंटे हाइड्रेट करता है।
  • यह चेहरे पर होने वाले पिंपल के दाग धब्बों को रोकने में सहायक है।
  • अगर आप इस मॉइस्चराइज़र को यूज कर धुप में भी जाते हैं तो ये सूर्य की आने वाली वैक्ट्रिया से चेहरे को सुरच्छित रखता है।
  • यह चेहरे की त्वचा में नमि रखने में मददगार है।

अवगुण :

  • यह मॉइस्चराइज़र शायद किसी के लिए सूटेबल न हो।

 

 

2 Replies to “ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट मॉइस्चराइज़र”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *