Dry skin के लिए 5 बेस्ट आयुर्वेदिक फेस क्रीम
अगर आपकी स्किन ड्राई है और आप इसके लिए आयुर्वेदिक क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप एकदम सही सोच रहे हैं, जैसे की हम जानते हैं कीआयुर्वेदिक क्रीम चेहरे के स्किन के लिए बेस्ट क्रीम होता है क्योंकि यह क्रीम प्राकृतिक जड़ी बुटिओं से बनकर तैयार होता है जिससे साइड इफेक्ट्स होने की सम्भावना बहुत कम होता है।
अगर आप आयुर्वेदिक क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको 5 बेस्ट आयुर्वेदिक क्रीम के बारे में बताने वाले हैं जो आपके स्किन के समस्या को दूर करने में काफी मददगार साबित होगी। आप इनमे से किसी एक क्रीम का यूज कर अपने चेहरे की समस्या को दूर कर सकते हैं।
1. कामा आयुर्वेदा ऐलादी हाइड्रेटिंग फेस क्रीम – Kama Ayurveda Eladi Hydrating Face Cream
कामा आयुर्वेदा ऐलादी हाइड्रेटिंग फेस क्रीम यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है जो ख़ास कर एक्ने, फाइन लाइन और रिंकल्स को दूर करने के लिए यूज किया जाता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसके लिए इस क्रीम का यूज कर सकते हैं।
गुण :
- कामा आयुर्वेदा ऐलादी हाइड्रेटिंग फेस क्रीम चेहरे के स्किन को सॉफ्ट और मुलायम रखता है।
- यह क्रीम चेहरे के स्किन से पाइन लाइन और रिंकल्स को दूर करने में काफी मददगार है।
- यह चेहरे के स्किन को हाइड्रेट कर त्वचा को जवां रखता है।
- इसे पुरुष और महिला दोनों यूज कर सकते हैं।
अवगुण :
आयुर्वेदिक क्रीम होने के वजह से यह दाग धब्बों को ठीक करने में समय ले सकता है।
2.मामाअर्थ उबटन नाईट क्रीम – Mamaearth Ubton Night Cream
इसे भी पढ़ें – ऑयली स्किन के लिए 5 बेस्ट क्रीम
मामाअर्थ उबटन नाईट क्रीम ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है। यह क्रीम हल्दी, सैफ्रॉन और रशभरी से मिलकर बना एक आयुर्वेदिक क्रीम है जो त्वचा से दाग धब्बों को दूर कर चमकदार और मुलायम बनाने में मदद करता है।
गुण :
- कील मुहासों से छुटकारा देने में सहायक है।
- त्वचा से ब्लैक हेड्स को कर दूर
- यह क्रीम चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने में मदद करती है।
- इस क्रीम को यूज करने से चेहरे पर चमक आती है।
अवगुण :
- अगर आपके स्किन पर जलन या खुजली होती है तो आप इस क्रीम को यूज करने से पहले स्किन डॉक्टर से जरूर सलाह लेलें ।
3.हिमालया नेचुरल ग्लो केसर फेस क्रीम – Himalaya Natural Glow Kesar Face Cream
हिमालया नेचुरल ग्लो फेस क्रीम हिमालया कंपनी की एक फेमस क्रीम है। यह क्रीम चेहरे के ड्राईनेस को दूर करने और चेहरे के त्वचा की समस्या जैसे रूखापन, पाइन लाइन और दाग को दूर कर चेहरे के त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो लाने में मदद करती है।
गुण :
- त्वचा को हाइड्रेट करने में सहायक है।
- यह चेहरे के त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो लाता है।
- यह ब्लेमिश को दूर करने में मदद करती है।
- यह क्रीम पैराबीन और ब्लीच फ्री है।
अवगुण :
- पिम्पल को दूर करने में ज्यादा सहायक नहीं है।
4.रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम – Roop Mantra Ayurvedic Cream
अगर आपकी स्किन ड्राई है और आप इसके लिए किसी आयुर्वेदिक क्रीम की तलाश कर रहे हैं तो रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम आपके लिए बेस्ट साबित होगा। यह क्रीम चेहरे के छाईं, और डार्क सर्किल को दूर करने में मदद करती है।
गुण :
- यह क्रीम 12 जड़ी बूटियों से बना एक आयुर्वेदिक क्रीम है जो बिना साइड इफेक्ट्स के त्वचा को सॉफ्ट रखता है।
- रूप मंत्रा क्रीम चेहरे की त्वचा को गोरा करने में सहायक है।
- यह क्रीम चेहरे के छाईं को दूर करती है।
अवगुण :
- अभी तक इसके अवगुण के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
5.स्पवॉक रेजवनटिंग आयुर्वेदा क्रीम – Spawake Ayurveda Rejuvenating Cream
चेहरे की सौंदर्य की बात करें तो स्पवॉक आयुर्वेदा क्रीम आपके स्किन के लिए बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है। यह क्रीम चेहरे के त्वचा को मॉस्चराइज़ कर त्वचा की समस्या जैसे पिगमेंटेशन, दाग धब्बों को दूर करने में मदद करती है। जिससे चेहरे की लाइट बढ़ जाती है।
गुण :
- इस क्रीम में SPF 30 होता है। जो सूर्य की किरणों से त्वचा को सुरक्षित रखता है।
- अगर आपके स्किन पर डार्क स्पोर्ट्स है तो आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- चेहरे के त्वचा से पाइन लाइन, डार्क सर्किल और पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद करता है।
- यह त्वचा को ग्लो और सॉफ्ट रखता है।
अवगुण :
- किसी के स्किन के लिए शायद यह सूटेबल न हो।