Best Baby Hair Shampoo – शिशु और बच्चों के बालों के लिए अपनाये ये 5 बेस्ट शैम्पू
शिशु के बालों के विकाश में बेबी शैम्पू का बड़ा ही रोल होता है। वैसे हर माँ की यही ख्याइश होती है की किसी ऐसे बेबी शैम्पू का इस्तेमाल करे जो शिशु के स्किन और आँखों को नुकसान न पहुंचाए और शिशु के बाल को स्मूथ और डैंड्रफ फ्री रखने में सहायक हो।
लेकिन आज के समय में सबसे बड़ी समस्या ये होती है की बच्चों के बालों के लिए किस शैम्पू का यूज किया जाय। शिशु के बालों के लिए सही शैम्पू का चुनाव करना सबसे जरुरी होता है। अतः हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 5 ऐसे गुणकारी शिशु शैम्पू के बारे में बताने वाले हैं जो शिशु के बालों को पूरी तरह पोषण देने और बालों को डैंड्रफ ( रुसी ) फ्री करने में सहायक सिद्ध है।
1.शेबामेड शैम्पू – Sebamed Shampoo
Sebamed Baby Shampoo बेबी के बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। शेबामेड बच्चों के बालों को पोषण देने के साथ साथ उनके बालों को बढ़ाने और उनके बालों को स्मूथ और डैंड्रफ फ्री करने में सहायक है।
इसे भी पढ़ें – शिशु के स्किन को गोरा करने के लिए अपनाये ये 5 तेल..
2. अविनो बेबी शैम्पू – Aveeno Baby Shampoo
अगर आप बच्चे के बालों को मजबूत और स्मूथ करना चाहते हैं तो Aveeno Baby Shampoo आपके शिशु के लिए बेस्ट साबित सिद्ध होगा। और इसकी खास बात यह है की यह केमिलल फ्री है जो शिशु के आँखों को नुकसान नहीं पहुंचता।
3. जॉनसन बेबी शैम्पू – Johnson’s baby Shampoo
आजकल के समय में जॉनसन बेबी शैम्पू मार्केट में छाया हुआ है अधिकतर माँ के मुख पर शिशु के लिए इस ब्रांडेड शैम्पू कंपनी का नाम आता है। यह बच्चों के बालों को पोषण देने के साथ साथ उनके बालों को बढ़ाने और उनके बालों को स्मूथ और डैंड्रफ फ्री करने में सहायक है।
4. सेताफील बेबी शैम्पू – Cetaphil Baby Shampoo
इसकी हाई क्वालिटी के वजह से इसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है, इस शैम्पू में कोई हानिकारक केमिकल नहीं है। यह पैराबीन मुक्त और अल्कोहल मुक्त है जिसकी वजह से यह हर बच्चों के बालों के लिए परफेक्ट सिद्ध है। इस शैम्पू का यूज करने से शिशु के बाल मुलायम और सिल्की हो जाते हैं।
5. मामाअर्थ मिल्क सॉफ्ट बेबी शैम्पू – Mamaearth Milk Soft Baby Shampoo
मामाअर्थ शैम्पू केमिकल फ्री है जो शिशु के स्किन और बालों को नुकसान नहीं पहुंचाता, इसके इस्तेमाल से बच्चे का सर और बॉल अच्छी तरह से साफ होते हैं। मामाअर्थ शैम्पू शिशु के बॉल को स्मूथ करने और बालों को डैंड्रफ फ्री करने में काफी मददगार सिद्ध है।