बेबी के लिए बेस्ट पाउडर

बेबी के लिए बेस्ट पाउडर – शिशु के लिए अपनाये ये 5 बेस्ट पाउडर 

नहलाने के बाद का समय बेबी के साथ खेलने का सबसे अच्छा समय होता है। बेबी को तौलिये में लपेट कर पोंछते समय आप अपने बेबी की सबसे प्यारी हंसी को सुन सकते हैं। इस हंसी को पुरे दिन बनाये रखने के लिए बेबी पाउडर का बड़ा ही रोल होता है 

वैसे हर माँ की यही ख्याइश होती है की किसी ऐसे बेबी पाउडर का इस्तेमाल करे जो शिशु के स्किन और आँखों को नुकसान न पहुंचाए और शिशु के स्किन को स्मूथ और चमकदार रखने में सहायक हो। 

लेकिन आज के समय में सबसे बड़ी समस्या ये होती है की बच्चे के बॉडी के लिए किस पाउडर का यूज किया जाय। शिशु के बॉडी के लिए सही पाउडर का चुनाव करना सबसे जरुरी होता है। अतः हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 5 ऐसे गुणकारी शिशु पाउडर के बारे में बताने वाले हैं जो शिशु के बॉडी को पूरी तरह पोषण देने में सहायक सिद्ध है।

1.जॉनसन बेबी पाउडर – Jonson’s Baby पाउडर 

बेबी के लिए बेस्ट पाउडर

जॉनसन बेबी पाउडर शिशु के कोमल त्वचा को पोषण प्रदान करता है और इस पाउडर की खास बात यह है की इस पाउडर को यूज करने से  शिशु के हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत होती हैं और यह शिशु के स्किन को स्मूथ और लाइटनिंग रखने में मदद करता है।

जॉनसन बेबी पाउडर का यूज किसी भी मौसम में यूज कर सकते हैं चाहे चिलचिलाती गर्मी हो या कड़ाके की ठण्ड बेबी पाउडर सभी मौसम में आपके बेबी के कोमल स्किन को सुरक्षित रखता है।

2.मामाअर्थ बेबी पाउडर – Mamaearth Baby Powder 

बेबी के लिए बेस्ट पाउडर

 

अगर आप बच्चे के स्किन को फेयर करने के लिए किसी पाउडर का यूज करना चाहते हैं तो मामाअर्थ बेबी पाउडर आपके लिए बेस्ट साबित सिद्ध होगा। जो शिशु के स्किन को साफ बनाने के साथ साथ शिशु का वजन बढ़ाने और बॉडी को पोषण देने में सहायक है।

3.हिमालया बेबी पाउडर – Himalya Baby Powder 

बेबी के लिए बेस्ट पाउडर

अगर आपके बच्चे की स्किन ड्राई है और बॉडी को कूल रखना चाहते हैं तो हिमालया बेबी हर्बल पाउडर आपके लिए बेस्ट साबित सिद्ध होगा। हिमालया बेबी पाउडर आवंला, बादाम जैसी जड़ी बूटियों से बना एक प्राकृतिक शुद्ध पाउडर है जो शिशु के स्किन को साफ बनाने के साथ साथ शिशु का वजन बढ़ाने और बॉडी को पोषण देने में सहायक है।

4.सेबमेड बेबी पाउडर – Sebamed Baby Powder 

बेबी के लिए बेस्ट पाउडर

सेबमेड बेबी पाउडर बिशेष रूप से बिसेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है जो स्किन के फटने के प्रभाव को कम करता है और त्वचा में नमी बनाये रखने में मदद करता है। सेबमेड बेबी पाउडर बच्चे के स्किन को साफ करने के साथ साथ उसके हड्डियों और मसल को तंदरूश्त करने में भी सहायक है। 

5.डाबर बेबी पाउडर – Dabur Baby powder 

बेबी के लिए बेस्ट पाउडर

डाबर बेबी पाउडर त्वचा को ठंडा रखने और ताज़ा रखने में सहायक है इसमें एंटी इरिटेंट गुणों वाली अम्बा हल्दी होती है जो त्वचा को रैशेज से बचाती है । इसमें आरारोट पाउडर और बादाम का तेल होता है जो स्किन को स्मूथ रखने में मदद करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *