सर्दियों में त्वचा के लिए 10 बेस्ट क्रीम

सर्दियों में त्वचा के लिए 10 बेस्ट क्रीम

दोस्तों सर्दियों के मौसम में क्या आपके  स्किन पर लकीर जैसा दिखने लगता है और त्वचा पर रूखापन आने लगता है तो ऐसी स्थिति में आप सोचते हैं की हम अपने चेहरे और पुरे शरीर के त्वचा पर क्या लगाएं जिससे त्वचा मुलायम और चमकदार दिखे। तो दोस्तों आप सही जगह पर आये हैं,  यहाँ हम आपको सर्दियों के मौसम में चेहरे और  पुरे शरीर की त्वचा को मुलायम और चमकदार रखने के लिए 10 फेयरनेस क्रीम लाये हैं जो सर्दियों के मौसम के लिए बेस्ट सिद्ध होगा।

1.फेयर एंड लवली विंटर फेयरनेस क्रीम 

सर्दियों में त्वचा के लिए 10 बेस्ट क्रीम

आज हम आपको बता दे कि फेयर एंड लवली विंटर फेयरनेस क्रीम सर्दियों के मौसम के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय फेयरनेस क्रीम है, इंडिया में यह क्रीम बहुत ही पॉपुलर है और ज्यादातर लड़कियां ही इसे पसंद करती है | बहुत से लड़कियाँ जो रोजाना इस क्रीम का यूज कर रही हैं उनका मानना है की इससे उनके चेहरे पर गोरापन भी आया है।

गुण :

  • यह क्रीम त्वचा में नमी बनाये रखने में सहायक है।
  • Pimple को होने से रोकता है।
  • त्वचा पर लाइट लाने में मदद करता है।
  • यह क्रीम चेहरे की त्वचा को धुप से सुरछित रखने में सहायक है।

अवगुण : 

यह क्रीम ज्यादा ड्राई स्किन वालों के लिए सहायक नहीं है।

2.मामाअर्थ  विटामिन सी नर्शिंग कोल्ड क्रीम – Mamaearth Vitamin C Nurshing Cold Cream 

सर्दियों में त्वचा के लिए 10 बेस्ट क्रीम

अगर आप सर्दियों के मौसम में अपने त्वचा के लिए किसी फेयरनेस क्रीम का यूज करना चाहते हैं तो मामाअर्थ  क्रीम आपके लिए बेस्ट सिद्ध होगा। जैसा की हम जानते हैं की सर्दियों के मौसम में त्वचा पर लकीर जैसा होने लगता है और त्वचा उजला होने लगती है तो आप मामाअर्थ  विटामिन सी नर्शिंग कोल्ड क्रीम का यूज कर सकते हैं, जो त्वचा को मुलायम रखने में मदद करता है।

गुण :

  • त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मददगार 
  • चेहरे की त्वचा से मृत कोशिकाओं को दूर करने में सहायक।
  • त्वचा को मुलायम और क्लीन रखता है।
  • त्वचा से ड्राई नेस को दूर करता है।

अवगुण : 

यह क्रीम पिम्पल को ठीक करने में समय ले सकता है।

3.लैक्मे पीच मिल्क सॉफ्ट क्रीम – Lakme Peach Milk Soft Cream

सर्दियों में त्वचा के लिए 10 बेस्ट क्रीम

सौंदर्य और त्वचा की देखभाल की बात करें तो लैक्मे क्रीम एक प्रसिद्ध ब्रांड है। लैक्मे पीच मिल्क क्रीम त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। लैक्मे पीच क्रीम में विटामिन E, सूरजमुखी के तेल, सोर्बिटोल, लिनालूल, और वशिक अम्ल जैसे तत्व मौजूद हैं जो चेहरे की त्वचा को चिकना और मुलायम बनाने में मदद करता है। यह  क्रीम सर्दियों के मौसम में त्वचा की समस्या को दूर रखने में मदद करता है।

गुण :

  • यह क्रीम चेहरे की त्वचा को 24 घंटा हाइड्रेटेड करने में मदद करती है।
  • यह क्रीम चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने में मदद करती है।
  • इस क्रीम से चेहरे पर चमक आती है।
  • इस क्रीम में पाए जाने वाले विटामिन E और इसमें मौजूद तत्व चेहरे की त्वचा के लिए बहुत ही मददगार है।

अवगुण :

कुछ यूजर्स के अनुसार यह क्रीम ड्राई स्किन वालों के लिए जयदा असरदार नहीं है।

4.पोंड्स कोल्ड क्रीम – Ponds Cold Cream

सर्दियों में त्वचा के लिए 10 बेस्ट क्रीम

सौंदर्य और त्वचा की देखभाल की बात करें तो पोंड्स कोल्ड क्रीम एक प्रसिद्ध ब्रांड है। यह क्रीम चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। पोंड्स क्रीम में शहद और दूध के प्रोटीन के तत्व मौजूद हैं जो चेहरे की त्वचा को शर्दियों के मौसम में चिकना और मुलायम रखने में मदद करता है।

गुण :

  • त्वचा को फटने से रोकने में सहायक है।
  • त्वचा को मुलायम रखने में मददगार।
  • इस क्रीम से चेहरे पर चमक आती है।
  • यह क्रीम चेहरे को मॉइस्चराइज करने में सहायक है। 

अवगुण :

यह क्रीम अधिक ऑयली स्किन के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं है।

5.निविया सॉफ्ट क्रीम  –  Nivea Soft Cream 

सर्दियों में त्वचा के लिए 10 बेस्ट क्रीम

निविया सॉफ्ट क्रीम अपने नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। यह एक मॉइस्चराइजिंग लाइटनिंग क्रीम है। बता दें की इसमें पैराफिन, लिनालूल, अल्कोहल देनाट, बेंजाइल अल्कोहल, स्टीएरिक एसिड, ग्लिसरीन, जैसे इंग्रेडियन्स मौजूद हैं जो सर्दियों में त्वचा को गहराई से पोसड प्रदान करती है।

गुण :

  • यह क्रीम पाइन लाइन को ठीक करने में सहायक है ।
  • चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइजर करे।
  • चेहरे के साथ पुरे बॉडी के लिए उपयोगी है।
  • यह चेहरे की त्वचा को हाइड्रेटेड करने में मदद करती है।

अवगुण :

यह क्रीम चेहरे के समस्या जैसे दाग को ठीक करने में थोड़ा समय ले सकता है।

6.डाबर गुलाबरी मॉइस्चराइजिंग कोल्ड क्रीम 

सर्दियों में त्वचा के लिए 10 बेस्ट क्रीम

आपने तो डाबर का नाम जरूर सुना होगा अब यह कंपनी डाबर गुलाबरी मॉइस्चराइजिंग कोल्ड क्रीम लाया है जो गुलाब के गुणों से भरपूर है यह क्रीम सर्दियों में त्वचा को मुलायम और मॉइस्चराइज करने में सहायक सिद्ध होगा।

गुण :

  • चेहरे के साथ पुरे बॉडी के लिए उपयोगी है।
  • त्वचा के रूखापन को दूर करे।
  • इसे सभी स्किन टाइप्स के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।[
  • यह त्वचा पर चिपचिपापन उत्पन नहीं करती।

अवगुण :

जिन्हे स्किन समस्या है वे इस क्रीम का यूज न करें।

7.आयुर हर्बल कोल्ड क्रीम  – Ayur Herbal Cold  Cream

सर्दियों में त्वचा के लिए 10 बेस्ट क्रीम

आयुर हर्बल कोल्ड क्रीम एक नेचुरल आयुर्वेदिक कोल्ड क्रीम है, जो  ऐलो वेरा, विटामिन – ई के मिश्रण से बना है। यह क्रीम सर्दियों के मौसम में सुखी त्वचा को मुलायम रखने में मदद करती है।

गुण :

  • चेहरे की झुरियां (wrinkle) दूर करें |
  • यह चेहरे की त्वचा को हाइड्रेटेड करने में मदद करती है।
  • यह चेहरे की त्वचा में नमि रखने में मददगार है।

अवगुण : 

इसमें सन प्रोटेक्शन फैक्टर एसपीएफ नहीं होता है। 

8.वीएलसीसी कोल्ड क्रीम – VLCC Cold Cream 

सर्दियों में त्वचा के लिए 10 बेस्ट क्रीम

वीएलसीसी कोल्ड क्रीम सर्दियों के मौसम के लिए एक बेस्ट क्रीम है। इसमें मौजूद सी बटर, त्वचा को माइस्चराइज करने और ऑर्गन आयल ड्राई एंड डैमेज त्वचा को मुलायम रखने में मददगार है।

गुण :

  • ड्राई स्किन को मुलायम रखने में मददगार।
  • इस क्रीम से स्किन पर लाइट और चमक आती है।
  • यह क्रीम सर्दियों के मौसम स्किन टन को बढ़ा सकती है।

अवगुण :

यह क्रीम सर्दियों के मौसम में ही उपयोगी है।

9.चार्मिस डीप नरिशमेंट कोल्ड क्रीम – Charmis Cold Cream 

सर्दियों में त्वचा के लिए 10 बेस्ट क्रीम

जैसा की हम जानते हैं की चार्मिस क्रीम एक कोल्ड क्रीम है जो सर्दियों के मौसम के लिए बेस्ट है। यह क्रीम धूल मिटी से त्वचा को सुरक्षित रखने में मदद करता है तथा त्वचा को मुलायम और लाइटनिंग रखने में सहायक है। 

गुण :

  • चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मददगार।
  • आयल को दूर करता है।
  • काले धब्बों को कम करने में सहायक।

अवगुण :

चेहरे के डार्क सर्किल को दूर करने में ज्यादा उपयोगी नहीं है।

10.इमामी मलाई केसर कोल्ड क्रीम – Emami Malai Kesar Cold Cream

सर्दियों में त्वचा के लिए 10 बेस्ट क्रीम

इमामी मलाई केसर कोल्ड क्रीम अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। यह एक फेयरनेस क्रीम है। यह त्वचा को मॉइस्चराइज कर त्वचा को साफ़ और मुलायम रखता है। 

गुण :

  • चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइजर करे।
  • त्वचा को मुलायम रखने में मददगार।
  • इस क्रीम से चेहरे पर चमक आती है।

अवगुण

यह क्रीम चेहरे के समस्या जैसे दाग को ठीक करने में थोड़ा समय ले सकता है।

Read More..

सर्दियों में त्वचा के लिए  बेस्ट क्रीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *