Dry Skin के लिए 5 बेस्ट क्रीम

Dry Skin के लिए 5 बेस्ट क्रीम

दोस्तों क्या आप भी अपने स्किन के रूखापन से परेशान हैं। क्या आप भी अपने चेहरे की समस्या जैसे  रूखापन, मुहासों और दाग धब्बों को दूर करना चाहते हैं और इसके लिए किसी बेस्ट फेयरनेस क्रीम का यूज करना चाहते हैं  जो आपके स्किन को बिना साइड इफ़ेक्ट के इन सभी समस्याओं से सुरक्षित रखे। 

तो दोस्तों आप एकदम सही जगह पर आये हैं। यहां आपको 5 ऐसे बेस्ट क्रीम के बारे में बताने वाले हैं जो आपके स्किन की हर समस्या को दूर करने में मदद करेगी।

  1. बायोटिक बायो कोकोनट वाइटनिंग एवं ब्राइटनिंग क्रीम – Biotique Bio Coconut Whitening & Brightening Cream 

Dry Skin के लिए 5 बेस्ट क्रीम

By now with offer

सौंदर्य और त्वचा की देखभाल की बात करें तो बायोटिक बायो कोकोनट वाइटनिंग एवं ब्राइटनिंग क्रीम एक प्रसिद्ध ब्रांड है। इस क्रीम में पाए जाने वाले निम्बू लीफ, नारियल आयल, बादाम आयल चेहरे की त्वचा से दाग धब्बों को हटाने में मदद करता है।

गुण :

  • स्किन को साफ़ सुथरी, चमकदार और मुलायम बनाती है।
  • इसे हर तरह के स्किन पर उपयोग किया जा सकता है।
  • यह त्वचा से पिम्पल के दाने और दाग धब्बों को हटाने में भी सहायक है।

अवगुण :

यह क्रीम ऑयली स्किन वालों के लिए ज्यादा बेस्ट साबित नहीं होगा।

2. पोंड्स वाइट ब्यूटी स्पॉट-लेश फेयरनेस क्रीम – Ponds White Beauty Spot- less Fairness Cream 

Dry Skin के लिए 5 बेस्ट क्रीम

यह क्रीम अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। यह एक फेयरनेस क्रीम है। बता दें की इसमें सोर्बिटेन वॉलेट, सितेल अल्कोहल, डाइमेथिकों, स्टीएरिक एसिड, ग्लिसरीन, जैसे इंग्रेडियन्स मौजूद हैं जो त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है और त्वचा को गहराई से पोसड प्रदान करती है।

गुण :

  • इस क्रीम को यूज करने से चेहरे की झुरियों को समाप्त करने में मदद मिलता है।
  • त्वचा को मुलायम रखने में मददगार।
  • फुंसी और मुहासों के दाग हटाने में मददगार। 
  • यह क्रीम लड़के और लड़कियों दोनों के लिए है मददगार।
  • इसमें मौजूद SPF 15 सूर्य की किरणों से चेहरे की त्वचा को सुरक्षित रखता है।
  • इस क्रीम को सभी स्किन टाइप्स के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

अवगुण :

कांच की जार पैकिंग होने के वजह से यह ट्रवेलिंग फ्री नहीं है।

3.लैक्मे अब्सोल्युट परफेक्ट रेडियन्स ब्राइटनिंग क्रीम – Lakme Absolute Perfect Radiance Brightening Cream 

Dry Skin के लिए 5 बेस्ट क्रीम

लैक्मे अब्सोल्युट परफेक्ट रेडियन्स ब्राइटनिंग क्रीम रूखी त्वचा के लिए बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है। यह क्रीम चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और इससे जुडी समस्यायों जैसे ड्राईनेस, दाग और मुहासों को दूर कर चेहरे को चमकदार और मुलायम रखने में मदद करता है।

गुण :

  • यह क्रीम चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने में मदद करती है।
  • इस क्रीम से चेहरे पर चमक आती है।
  • इस क्रीम का उपयोग सभी स्किन टाइप्स के लोग कर सकते हैं।
  • यह क्रीम चेहरे की पाइन लाइन को दूर करने और चेहरे को जवां  दिखने में मदद करता है ।

अवगुण :

  • चेहरे की समस्या जैसे पिम्पल को ठीक करने में समय ले सकता है।

4. हिमालया नर्सिंग स्किन क्रीम – Himalaya Nourishing Skin Cream

Dry Skin के लिए 5 बेस्ट क्रीम

जैसा की हम जानते हैं की हिमालया क्रीम जड़ी बूटियों से बना एक प्रसीद ब्रांड है। इस क्रीम में पाए जाने वाले एलोवेरा आपकी त्वचा के रूखापन को दूर करने में काफी मददगार सिद्ध है, अगर आपकी त्वचा पर रूखापन आ जाये या किसी प्रकार की समस्या जैसे दाग धब्बें, फुंसी या मुहासें हैं तो आप इस क्रीम का यूज करके आसानी से इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

गुण :

  • हिमालया नर्सिंग स्किन क्रीम त्वचा को गहराई से साफ करता है।
  • हिमालया क्रीम सुगंध के साथ आता है।
  • यह चेहरे पर होने वाले पिंपल के दाग धब्बों को रोकने में सहायक है।
  • अगर आप इस क्रीम को यूज कर धुप में भी जाते हैं तो ये सूर्य की आने वाली वैक्ट्रिया से चेहरे को सुरच्छित रखता है।
  • यह चेहरे की त्वचा को हाइड्रेटेड करने में मदद करती है।

अवगुण :

इस क्रीम का सुगंध शायद किसी को पसंद न आये।

5. निविया सॉफ्ट क्रीम – Nivea Soft Cream 

Dry Skin के लिए 5 बेस्ट क्रीम

निविया सॉफ्ट क्रीम अपने नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। यह एक मॉइस्चराइजिंग लाइटनिंग क्रीम है। बता दें की इसमें पैराफिन, लिनालूल, अल्कोहल देनाट, बेंजाइल अल्कोहल, स्टीएरिक एसिड, ग्लिसरीन, जैसे इंग्रेडियन्स मौजूद हैं जो त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है और त्वचा को गहराई से पोसड प्रदान करती है।

गुण :

  • पाइन लाइन दूर करे ।
  • चेहरे पर चमक लाने में मदद करता है। 
  • चेहरे के साथ पुरे बॉडी के लिए उपयोगी है।
  • चेहरे के रूखापन को दूर करने में मददगार है।

अवगुण :

यह क्रीम चेहरे के दाग को ठीक करने में थोड़ा समय ले सकता है।

Read More..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *