Best Baby Massage Oil For Weight Gain

Best Baby Massage Oil For Weight Gain – शिशु का वजन बढ़ाने के लिए अपनाये ये 5 बेस्ट बेबी मालिश तेल..

क्या आपका भी शिशु दुबला पतला है। क्या आपके भी शिशु का वजन कम है। क्या आप भी अपने शिशु के वजन बढ़ाने के लिए बेबी मसाज आयल का यूज करना चाहते हैं।अगर आप भी अपने शिशु के हेल्थ का ध्यान रखना चाहती / चाहते हैं तो आप भी बेबी के वजन को बढ़ाने के लिए अच्छी आयल का चुनाव जरूर करें क्योंकि बाजार  में शिशु के मालिश के लिए कई तरह के तेल मिलते हैं लेकिन इन तेलों में कई तरह के केमिकल और टॉक्सिन्स होते हैं जो शिशु के स्किन के लिए नुकसान दे है।

लेकिन आज के समय में सबसे बड़ी समस्या ये होती है की शिशु को किस तेल से मालिश की जाय। शिशु के मालिश के लिए सही तेल का चुनाव करना सबसे जरुरी होता है। अतः हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 5 ऐसे गुणकारी शिशु तेल के बारे में बताने वाले हैं जो शिशु के बॉडी को पूरी तरह पोषण देने और वजन बढ़ाने में सहायक सिद्ध है।

1.डाबर लाल तेल – Dabur Lal Tail 

Best Baby Massage Oil For Weight Gain

डाबर लाल तेल भारत का No-1 आयुर्वेदिक शिशु मालिश तेल है जो आयुर्वेदिक सामग्री का उपयोग करके बनाया गया है। इस तेल से मालिश करने पर शिशु की हड्डियां और मांसपेशियां में मजबूती मिलती है और यह तेल शिशु के समग्र शाररिक बिकास और वजन बढ़ाने के लिए बेस्ट माना जाता है।

डाबर लाल तेल भारत में बिकने वाला नंबर तेल है जो बच्चों के माँ का ट्रस्टेड बेबी मसाज आयल है इसके गुणवत्ता के कारण दिन प्रतिदिन इसके यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है।

2.पैराशूट बेबी मसाज आयल – Parachute Baby Massage Oil 

Best Baby Massage Oil For Weight Gain

पैराशूट का तेल नारियल से बना एक प्राकृतिक शुद्ध तेल है जो शिशु के कोमल त्वचा को पोषण प्रदान करता है और इस तेल की खास बात यह है की इस तेल को शिशु के सिर पर मालिश करने से उनके बाल घने और लम्बे होते हैं।

पैराशूट का तेल इस्तेमाल करने से शिशु के शरीर की हड्डियां मजबूत और शिशु के वजन बढ़ाने के साथ साथ शरीर के दर्द और अकड़न को दूर करने में काफी मदद करता है।

3.मामाअर्थ सूथिंग मसाज आयल – Mamaearth Shoothing Massage Oil 

Best Baby Massage Oil For Weight Gain

मामाअर्थ सूथिंग का तेल सीसम से बना एक प्राकृतिक शुद्ध तेल है जो शिशु के कोमल त्वचा को पोषण प्रदान करता है और इस तेल की खास बात यह है की इस तेल से शिशु  को मालिश करने से बच्चों के मसल और वजन में बृद्धि होती है।

4.ओलाइव बेबी आयल – Olive Baby Oil 

Best Baby Massage Oil For Weight Gain

ओलाइव तेल से शिशु की मालिश करना बेहद फायदेमंद माना जाता है। ओलाइव तेल बच्चों के स्किन को पोषण देने के साथ साथ उनके वजन को बढ़ाने और उनके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और शिशु के स्किन की रंगत को  निखारने में भी मदद करता है।

5.हिमालया बेबी मसाज आयल – Himalaya Baby Massage Oil 

Best Baby Massage Oil For Weight Gain

हिमालया एक आयुर्वेदिक शिशु मालिश तेल है जो आयुर्वेदिक सामग्री का उपयोग करके बनाया गया है। इस तेल से मालिश करने पर शिशु की हड्डियां और मांसपेशियां में मजबूती मिलती है, इसके साथ साथ यह तेल शिशु के वजन और समग्र शाररिक बिकास के लिए बेस्ट माना जाता है।

Read More..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *