Mamaearth Ubtan Night Cream के फायदे और नुकसान

Mamaearth Ubtan Night Cream के फायदे और नुकसान

क्या आप भी अपने चेहरे के लिए नाईट क्रीम की तलाश कर रही या रहे हैं। क्या आप भी अपने चेहरे के त्वचा को सॉफ्ट और चमकदार रखना चाहते हैं। क्या आप अपने चेहरे के स्किन के लिए किसी आयुर्वेदिक क्रीम का यूज करना चाहते हैं, जिससे आपके स्किन के  दाग धब्बें दूर हो जाएँ।

तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं यहां हम आपके लिए लाये हैं मामाअर्थ उबटन नाईट क्रीम जो आपके मृत कोशिकाओं को दूर कर त्वचा को जवाँ रखने में मदद करती है।

तो आओ अब हम इस आर्टिकल के माधयम से मामाअर्थ उबटन नाईट क्रीम के फायदे, नुकसान और उपयोग के बारे में जान लेते हैं।

मामाअर्थ उबटन नाईट क्रीम के फायदे – Benefits Of Mamaearth Ubtan Night Cream 

Mamaearth Ubtan Night Cream के फायदे और नुकसान

मामाअर्थ उबटन नाईट क्रीम एक ब्राइटनिंग क्रीम है। यह क्रीम हल्दी,  सैफ्रॉन और रशभरी से मिलकर बना एक आयुर्वेदिक क्रीम है जो त्वचा से दाग धब्बों को दूर कर त्वचा को चमकदार और मुलायम रखने में मदद करता है।

  • दाग धब्बों को दूर करे।

क्या आपके चेहरे पर भी किसी प्रकार के दाग हैं और ये आपके चेहरे के सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं तो मामाअर्थ उबटन नाईट क्रीम आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। जिससे आपके चेहरे के दाग को दूर करने में मदद मिल सकती है।

  • चेहरे पर चमक लाने में मदद करता है। 

हर लड़को की यही खोवाइश होती है की उसके चेहरे पर चमक और लाइट रहे जिससे उसका चेहरा खिलता रहे। अगर आपको भी चमकदार चेहरा और ग्लोविंग फेस चाहिए तो आप मामाअर्थ उबटन नाईट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अन्य फायदे –

  • इस क्रीम का उपयोग सभी स्किन टाइप्स के लोग कर सकते हैं।
  • यह क्रीम चेहरे की त्वचा को हाइड्रेटेड करने में मदद करती है।
  • यह क्रीम चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने में मदद करती है।
  • इस क्रीम को पुरुष और महिला दोनों यूज कर सकते हैं।
  • यह चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।
  • रुखी और सुखी त्वचा में जान लाने में मदद करता है।

मामाअर्थ उबटन नाईट क्रीम के नुकसान – Side-effects of Mamaearth Ubtan Night Cream 

हम आपको बता दे की बहुत से लड़कियां और लड़के इस क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस क्रीम के साइड इफ़ेक्ट के बारे में कोई सुचना नहीं मिली है, लेकिन कुछ लोगों का इसके प्रति कुछ अच्छा अनुभव नहीं रहा है।

अगर आपको कभी भी किसी क्रीम से लालिमा, खुजली या सूजन हुआ है तो आप इस क्रीम का यूज करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करे क्योंकी किसी के चेहरे की त्वचा में एलर्जी के कारण ये क्रीम शायद नुक़सानमन्द भी हो।

अगर आपको इस क्रीम से कोई साइड इफ़ेक्ट हो रहे हैं तो आप अपने नजदीकी स्किन केयर डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। 

मामाअर्थ उबटन नाईट क्रीम के उपयोग – Uses Of Mamaearth Ubtan Night Cream 

  • मामाअर्थ उबटन नाईट क्रीम को उपयोग करने से पहले अपने चेहरे को साबुन या गुलाब जल से अच्छी तरह से धोलें। 
  • इसके बाद चेहरे को साफ टॉवेल से पोछ लें।
  • इसके बाद चेहरे पर इसे डॉट डॉट कर लगा लें और इसे अच्छी तरह से मिला लें।
  • इस क्रीम का रेगुलर इस्तेमाल करें और कुछ ही दिनों में चेहरे पर निखार पायें।

Read More..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *