Dry Skin के महिलाओं के लिए 5 बेस्ट फेस वाश

Dry Skin के महिलाओं के लिए 5 बेस्ट फेस वाश

अगर आपकी स्किन ड्राई है और आप इसके लिए बेस्ट फेस वाश का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं। यहां आपको 5 ऐसे बेस्ट फेस वाश के बारे में बताने वाले हैं जो आपके स्किन की हर समस्या को दूर करने में मदद करेगी।

बहुत से महिलायें ऐसी हैं जिनकी स्किन ड्राई है जिससे उनके चेहरे की त्वचा रूखी सुखी दिखती है और इस समस्या को दूर करने के लिए बहुत तरह के नुस्के अपना चुकी हैं लेकिन इससे उन्हें ज्यादा फायदा नहीं मिला है तो वे इसे दूर करने के लिए इन फेयरनेस फेस वाशो में से किसी एक फेस वाश का इस्तेमाल कर सकती हैं। जिससे उनके स्किन की समस्या को दूर होने में मदद मिलेगी।

1.वादी हर्बल सैफरन फेस वाश – Vaadi Herbals Saffron Face Wash 

Dry Skin के महिलाओं के लिए 5 बेस्ट फेस वाश

यह भी पढ़ें – Himalaya Nourishing Skin Cream के फायदे, उपयोग और नुकसान

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो वादी हर्बल सैफरन फेस वाश आपके लिए बेस्ट फेस वाश साबित हो सकता है। यह फेस वाश एक नेचुरल फेस वाश है इसमें मौजूद सैफ्रॉन और चन्दन चेहरे के त्वचा को मुलायम और जवां रखने में मदद करता है।

गुण :

  • वादी हर्बल सैफरन फेस वाश पिगमेंटेशन को दूर करने में सहायक है।
  • यह सूर्य की किरणे से त्वचा को सुरक्षित रखता है।
  • ड्राई स्किन को मुलायम रखने में मददगार है।

अवगुण :

यह फेस वाश शायद किसी को सूटेबल न हो।

2.पतंजलि हर्बल रोज फेस वाश – Patanjali Herbal Rose Face Wash 

Dry Skin के महिलाओं के लिए 5 बेस्ट फेस वाश

By now with offer

पतंजलि हर्बल रोज फेस वाश जड़ी बूटियों से बना एक नेचुरल फेस वाश है। यह चेहरे से धूल मिटी और मृत कोशिकाओं को दूर कर चेहरे के त्वचा को स्मूथ और जवां रखने में मदद करता है। यह खासकर ड्राई स्किन के लिए यूजफुल है।

गुण :

  • पतंजलि हर्बल रोज फेस वाश चेहरे के त्वचा को नर्शिंग कर मृत कोशिकावों को दूर करता है।
  • यह फेस वाश चेहरे की पाइन लाइन को दूर करने और चेहरे को जवां  दिखने में मदद करता है ।
  • इस फेस वाश से चेहरे पर चमक आती है।
  • यह त्वचा में नमी बनाने में मदद करता है।

अवगुण :

  • चेहरे की समस्या जैसे पिम्पल को ठीक करने में समय ले सकता है।

3. नायका कुकुम्बर एलोवेरा फेस वाश – Nykaa  Cucumber & Aloe Vera Face Wash 

Dry Skin के महिलाओं के लिए 5 बेस्ट फेस वाश

नायका  कुकुम्बर एलोवेरा फेस वाश ड्राई त्वचा के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यह फेस वाश चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और इससे जुडी समस्यायों जैसे ड्राईनेस, दाग और मुहासों को दूर कर चेहरे को चमकदार और मुलायम रखने में मदद करता है।

गुण : 

  • नयका कुकुम्बर एलोवेरा फेस वाश त्वचा को मॉइस्चराइज कर दाग धब्बों को दूर करता है।
  • चेहरे के स्किन से डार्क स्पोर्ट्स और पाइन लाइन को दूर करता है।
  • यह त्वचा में नमी बनाने में मदद करता है।
  • इस फेस वाश को पुरुष और महिला दोनों यूज कर सकते हैं।

अवगुण :

ऑयली स्किन के लिए ज्यादा उपयोगी नहीं है।

4.मामाअर्थ उबटन फेस वाश – Mamaearth Ubtan Face Wash

Dry Skin के महिलाओं के लिए 5 बेस्ट फेस वाश

इन दिनों इस कंपनी के प्रोडक्ट्स ज्यादा मात्रा में बिक रहे हैं क्योंकि ये फेस वाश चेहरे के त्वचा के समस्या को दूर करने में काफी मददगार सिद्ध है। अगर आपकी स्किन ड्राई हैं और और चेहरे पर फुंसी, मुहासें और अन्य दाग हैं तो मामाअर्थ अबटन फेस वाश आपके लिए बेस्ट साबित होगी।

गुण :

  • सूर्य के किरणों से आपके स्किन को सुरक्षित रखता है।
  • यह पैराबीन फ्री है।
  • मामाअर्थ उबटन फेस वाश जड़ी बूटियों से बना एक नेचुरल क्रीम है।
  • यह फेस वाश पिम्पल के दाग को दूर कर त्वचा को क्लीन करता है।

अवगुण :

अभी तक इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

5.एरोमा मैजिक लैवेंडर फेस वाश – Aroma Magic Lavender Face Wash 

Dry Skin के महिलाओं के लिए 5 बेस्ट फेस वाश

एरोमा मैजिक लैवेंडर फेस वाश का यूज करने से चेहरे पर चमक आती है। यह फेस वाश सूर्य की रोशनी से चेहरे की स्किन को सेफ रखती है। इस फेस वाश को यूज करने से चेहरे पर प्राकृतिक सौंदर्य जैसा चमक दीखता है।

गुण :

  • त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने में भी मदद करती है।
  • यह चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाता है।
  • यह फेस वाश चेहरे को धुप से बचता है।
  • त्वचा को मॉइस्चराइज रखती है।
  • दाग, छाई को दूर करने में मदद करता है।

अवगुण :

  • डार्क सर्किल को पूरी तरह मिटाने में सक्षम नहीं है।