Oily Skin के लिए 5 बेस्ट फेस वाश
क्या आपकी भी स्किन ऑयली है। क्या आप भी अपने ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश यूज करना चाहते हैं जो बिना साइड इफेक्ट्स के आपकी ऑयली त्वचा की समस्या जैसे मुहासे, दाग धब्बों को दूर कर चेहरे के त्वचा को स्मूद और चमकदार बना दे।
अक्सर ऑयली स्किन की महिलायें और लड़कियां इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं की ऑयली स्किन के लिए किस फेस वाश का इस्तेमाल करें क्योंकि मार्केट में बहुत से फेस वाश उपलब्ध हैं।
तो आज हम इस आर्टिकल के माधयम से आपकी कन्फ्यूज को दूर करने के लिए लायें हैं 5 सर्वश्रेस्ट ऑयली स्किन फेस वाश जो आपके स्किन को मुलायम और चमकदार बनाने में काफी मददगार है।
1. मामाअर्थ चारकोल फेस वाश- Mamaearth Charcoal Face Wash
सौंदर्य और त्वचा की देखभाल की बात करें तो मामाअर्थ के प्रोडक्ट्स काफी प्रसिद्ध है। मामाअर्थ चारकोल फेस वाश में पाए जाने वाले तत्व जैसे कॉफी और एलोवेरा चेहरे की त्वचा के धूल मिटी, मृत कोशिकाएं और चेहरे की समस्या जैसे कील मुहासों, फुंसी और दाग धब्बों को दूर करने में काफी मददगार साबित होता है।
गुण :
- चेहरे की त्वचा से ब्लैक हेड्स को करे साफ।
- कील मुहासों से दे छुटकारा।
- यह फेस वाश चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने में मदद करती है।
- इस फेस वाश से चेहरे पर चमक आती है।
- इस फेस वाश का उपयोग सभी स्किन टाइप्स के लोग कर सकते हैं।
अवगुण :
- यह फेस वाश दाग धब्बों को ठीक करने में समय ले सकता है।
यह भी पढ़ें – पिंपल के दाग हटाने की 10 बेस्ट क्रीम
2.एरोमा मैजिक नीम टी ट्री फेस वाश – Aroma Magic neem Tea Tree Face Wash
एरोमा मैजिक नीम टी फेस वाश ऑयली त्वचा के लिए बेस्ट फेस वाश साबित हो सकता है। यह फेस वाश चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और इससे जुडी समस्यायों जैसे आयलनेस, दाग और मुहासों को दूर कर चेहरे को चमकदार और मुलायम रखने में मदद करता है।
गुण :
- एरोमा मैजिक नीम टी फेस वाश चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने में मदद करती है।
- इस फेस वाश से चेहरे पर चमक आती है।
- इस फेस वाश का उपयोग सभी स्किन टाइप्स के लोग कर सकते हैं।
- यह फेस वाश चेहरे की पाइन लाइन को दूर करने और चेहरे को जवां दिखने में मदद करता है ।
अवगुण :
- चेहरे की समस्या जैसे पिम्पल को ठीक करने में समय ले सकता है।
3.हिमालया प्यूरीफिंग नीम फेस वाश – Himalaya Purifying Neem Face Wash
जैसा की हम जानते हैं की हिमालया प्यूरीफिंग नीम फेस वाश जड़ी बूटियों से बना एक प्रसीद ब्रांड है। इस फेस वाश में पाए जाने वाले एलोवेरा आपकी त्वचा के आयल को दूर करने में काफी मददगार सिद्ध है। अगर आपकी त्वचा अधिक आयलि है या किसी प्रकार की समस्या जैसे दाग धब्बें, फुंसी या मुहासें हैं तो आप इस फेस वाश को यूज करके आसानी से इस समस्या को दूर कर सकते हैं।
गुण :
- हिमालया प्यूरीफिंग नीम फेस वाश त्वचा को गहराई से साफ करता है।
- हिमालया फेस वाश सुगंध के साथ आता है।
- यह चेहरे पर होने वाले पिंपल के दाग धब्बों को रोकने में सहायक है।
- अगर आप इस फेस वाश को यूज कर धुप में भी जाते हैं तो ये सूर्य की आने वाली वैक्ट्रिया से चेहरे को सुरच्छित रखता है।
- यह चेहरे की त्वचा से आयल को दूर करने में मदद करती है।
अवगुण :
- इस फेस वाश का सुगंध शायद किसी को पसंद न आये।
4.लोटस हर्बल टी ट्री वाश – Lotus Herbal Tee Tree Face Wash
लोटस हर्बल टी ट्री फेस वाश अपने नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। यह एक स्किन वाइटनिंग फेस वाश है। यह त्वचा को गहराई से साफ करता है और चेहरे की त्वचा में मौजूद गन्दगी और मृत कोशिकाओं को साफ करके चेहरे की त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है।
गुण :
- पाइन लाइन दूर करे ।
- चेहरे पर चमक लाने में मदद करता है।
- चेहरे को मॉइस्चराइज़ करने में सहायक है।
- धुप से बचाता है।
- यह फेस वाश त्वचा को गहराई से साफ करता है।
अवगुण :
- डार्क सर्कल को दूर करने में थोड़ा समय लग सकता है।
5.सैस्लीक डीसी फोमिंग फेस वाश – Saslic Dc Foaming Face Wash
सैस्लीक डीसी फोमिंग फेस वाश Cipla कंपनी की एक फेमस फेस वाश है। जिन लोगों को पिम्पल, ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स है उन्हें इस फेस वाश को जरूर यूज करना चाहिए। यह फेस वाश त्वचा से आयल को भी दूर करता है और उन्हें स्मूथ और लाइटनिंग बनाने में मदद करता है।
गुण :
- पिंपल के दाग धब्बों को दूर करता है।
- चेहरे की त्वचा से ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स को दूर करने में भी मददगार है।
- चहरे की त्वचा से आयल को हटाता है और त्वचा को मुलायम रखता है।
- इस फेस वाश को सभी स्किन टाइप्स के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।
अवगुण :
- यह फेस वास् थोड़ा महंगा पड़ सकता है।