ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट बॉडी लोशन
दोस्तों क्या आप भी अपने स्किन के रूखापन से परेशान हैं। क्या आप भी अपने ड्राई त्वचा के लिए किसी बेस्ट बॉडी लोशन का यूज करना चाहते हैं। क्या आप भी अपने चेहरे की समस्या जैसे रूखापन, मुहासों और दाग धब्बों को दूर करना चाहते हैं और इसके लिए किसी बॉडी लोशन का यूज करना चाहते हैं, जो चेहरे के साथ साथ पुरे बॉडी के लिए बेस्ट साबित हो।
तो दोस्तों आप एकदम सही जगह पर आये हैं। यहां आपको 5 ऐसे बेस्ट बॉडी लोशन के बारे में बताने वाले हैं जो आपके बॉडी के स्किन की हर समस्या को दूर करने में मदद करेगी।
1.एमकैफीन चोको बॉडी लोशन – mCaffeine Choco Body Lotion
एमकैफीन चोको बॉडी लोशन एक पोस्टिक लोशन है। यह त्वचा को गहराई से साफ करता है और त्वचा में मौजूद गन्दगी और मृत कोशिकाओं को साफ करके बॉडी की त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है।
गुण :
- स्किन को व्हाइटनिंग और निखारने में मदद करती है।
- इस लोशन से बॉडी पर गोरापन महशुस होता है।
- यह चेहरे के पाइन लाइन, झुर्रियों और डार्क सर्किल को कम करता है।
2.नटुरियम बायो लिपिड रेस्टोरिंग बॉडी लोशन – Naturium Bio-Lipid Restoring Body Lotion
यह भी पढ़ें – Dry skin के लिए 5 बेस्ट आयुर्वेदिक फेस क्रीम
नटुरियम बायो लिपिड रेस्टोरिंग बॉडी लोशन एक बॉडी लोशन है जिसे पुरे शरीर पर लगा सकते हैं। यह त्वचा को गोरा करने में मदद करती है इससे पुरे बॉडी पर लाइट आता है यह त्वचा को मॉइस्चराइज़ कर चमकदार और मुलायम रखती है।\
गुण :
- चेहरे पर चमक लाने में मदद करता है।
- पाइन लाइन दूर करे ।
- धुप से बचाता है।
- यह लोशन त्वचा को गहराई से साफ करता है।
3.CeraVe डेली मॉइस्चराइज़िंग लोशन – CeraVe Daily Moisturizing Lotion
CeraVe मॉइस्चराइज़िंग लोशन ड्राई स्किन के लिए बेस्ट साबित हो सकती है। यह त्वचा से ड्राईनेस को दूर करने और त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो लाने में मदद करती है। यह त्वचा से दाग धब्बों को दूर कर चमकदार और मुलायम बनाने में मदद करता है।
गुण :
- त्वचा को हाइड्रेट करने में सहायक है।
- यह पुरे बॉडी के त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो लाता है।
- यह ब्लेमिश को दूर करने में मदद करती है।
4.अम्लाक्टिन डेली मॉइस्चराइज़िंग बॉडी लोशन – Amlactin Daily Moisturizing Body Lotion
चेहरे और बॉडी की सौंदर्य की बात करें तो अम्लाक्टिन डेली मॉइस्चराइज़िंग बॉडी लोशन आपके स्किन के लिए बेस्ट साबित हो सकती है। यह लोशन चेहरे और बॉडी के त्वचा को मॉस्चराइज़ कर त्वचा की समस्या जैसे पिगमेंटेशन, दाग धब्बों को दूर करने में मदद करती है। जिससे चेहरे और बॉडी की लाइट बढ़ जाती है।
गुण :
- चेहरे के त्वचा से पाइन लाइन, डार्क सर्किल और पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद करता है।
- यह त्वचा को ग्लो और सॉफ्ट रखता है।
- त्वचा को हाइड्रेट करने में सहायक है।
- यह बॉडी के त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो लाता है।
5.नेसेसायर द बॉडी लोशन – Necessaire The body Lotion
अगर आपकी स्किन ड्राई है और आप इसके लिए किसी बॉडी लोशन की तलाश कर रहे हैं तो नेसेसायर बॉडी लोशन आपके लिए बेस्ट साबित होगा।
गुण :
- त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने में मददगार है।
- यह लोशन फ्रेगरेंस फ्री है।
- त्वचा को हाइड्रेट करने में सहायक है।
- यह चेहरे के त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो लाता है।