गोरा होने के लिए अपनायें ये 5 बॉडी लोशन

गोरा होने के लिए अपनायें ये 5 बॉडी लोशन

आजकल गोरा होने के लिए लोग किसिम किसिम के बॉडी लोशन का यूज कर रहे हैं और उनमे से आप भी होंगे जो अपने स्किन को गोरा करने के लिए अनेक प्रकार के नुस्के अपनाये होंगे। 

सोचने की बात तो ये है की जो लोग गोरे हैं वे भी गोरे होने की लोशन की तलाश कर रहे हैं। अगर आपकी स्किन सावंली और काली है और अपने स्किन के लिए गोरा होना की बॉडी लोशन की तलाश कर रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं हम आपको बता दें की अभी तक कोई ऐसी बॉडी लोशन नहीं बनी है जो आपके स्किन को पूरी तरह गोरा कर दे लेकिन कुछ बॉडी लोशन है जो आपके स्किन को निखारने और लाइटनिंग बनाने में मदद कर सकती है।

तो हम आपके लिए लायें हैं 5 ऐसे बॉडी लोशन जो आपके स्किन की समस्या को दूर करने और त्वचा को निखारने में मदद कर सकती है।

1.निविआ बॉडी लोशन – Nivea Body Lotion

गोरा होने के लिए अपनायें ये 5 बॉडी लोशन

निविआ बॉडी लोशन पुरे शरीर पर लगाने के लिए डिजाइन किया गया एक फार्मुलेशन है। जो त्वचा को पोषण देने और त्वचा में नमी बनाये रखने में मदद करता है। यह त्वचा को हाइड्रेट, नरम और चिकना करने में मदद करता है।

गुण :

  • स्किन को व्हाइटनिंग और निखारने में मदद करती है।
  • महीन रेखाओं को दूर करने में मददगार सिद्ध है।
  • यह बॉडी लोशन सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें :- ड्राई स्किन के लिए 5 बेस्ट बॉडी लोशन

2.पामर कोको बटर मसाज लोशन – Palmer’s Cocoa Butter Massage lotion 

गोरा होने के लिए अपनायें ये 5 बॉडी लोशन

पामर कोको बटर मसाज लोशन त्वचा को गहराई से साफ करता है। यह एक ब्राइटनिंग लोशन है जो बॉडी के त्वचा को गहराई से साफ करता है और बॉडी की त्वचा में मौजूद गन्दगी और मृत कोशिकाओं को साफ करके त्वचा को साफ और मुलायम रखता है।

गुण :

  • चेहरे पर चमक लाने में मदद करता है।
  • धुप से बचाता है।
  • यह लोशन त्वचा को गहराई से साफ करता है।
  • यह स्ट्रेच मार्क्स को दूर करता है।

3.मकरी प्रीमियम + बॉडी ब्राइटनिंग ब्यूटी मिल्क लोशन – Makari Premium + Body Brightening Beauty Milk Lotion

गोरा होने के लिए अपनायें ये 5 बॉडी लोशन

मकरी प्रीमियम + बॉडी ब्राइटनिंग ब्यूटी मिल्क लोशन को पुर बॉडी पर यूज कर त्वचा से सैडनेस को दूर करने और त्वचा को सॉफ्ट और गोरा करने में मदद मिलती है। अगर आपके बॉडी पर दाग , धब्बें हैं तो यह लोशन इसे दूर करने में मदद करती है।

गुण :

  • यह लोशन पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद करता है।
  • सभी स्किन के लिए यह लोशन उपयुक्त है।
  • यह त्वचा को नरिशमेंट कर स्मूथ और लाइटनिंग बनाता है।

4.अम्बी सॉफ्ट इवन क्रीमी आयल लोशन – Ambi Soft & Even Creamy Oil Lotion

गोरा होने के लिए अपनायें ये 5 बॉडी लोशन

अम्बी सॉफ्ट इवन क्रीमी आयल लोशन एक बॉडी लोशन है जिसे पुरे शरीर पर लगा सकते हैं। यह लोशन त्वचा को गोरा करने में मदद करती है इससे पुरे बॉडी पर लाइट आता है यह त्वचा को मॉइस्चराइज़ कर चमकदार और मुलायम रखती है। 

गुण :

  • यह त्वचा के ड्राईनेस को दूर करने में मदद करता है।
  • अम्बी सॉफ्ट इवन क्रीमी आयल लोशन त्वचा से डार्क स्पोर्ट्स को दूर करने में मदद करता है।
  • स्किन को व्हाइटनिंग और निखारने में मदद करती है।

5.पोंड्स निआसिनामाइड नर्शिंग लोशन – Pond’s Niacinamide Nourishing Body Lotion 

गोरा होने के लिए अपनायें ये 5 बॉडी लोशन

जैसा की हम जानते हैं पोंड्स के प्रोडक्ट्स ज्यादा मात्रा में बिक रहे हैं क्योंकि ये बॉडी के त्वचा के समस्या को दूर करने में काफी मददगार सिद्ध है। यह आपकी स्किन से मृत कोशिकाओं को साफ करके बॉडी की त्वचा को साफ और मुलायम रखता है। 

गुण :

  • पोंड्स निआसिनामाइड नर्शिंग लोशन दाग धब्बों को दूर करने में मदद करती है।
  • यह स्किन को ब्राइटनिंग रखती है।
  • इस लोशन से चेहरे पर गोरापन महशुस होता है।