Baby Massage Oil : शिशु की मालिश के लिए अपनाये ये 5 तेल..

 Baby Massage Oil : शिशु की मालिश के लिए अपनाये ये 5 तेल..

शिशु के विकाश में बेबी आयल का बड़ा ही रोल होता है। अगर आप भी अपने शिशु के हेल्थ का ध्यान रखना चाहती / चाहते हैं तो आप भी बेबी के मालिश के लिए अच्छी आयल का चुनाव जरूर करें क्योंकि बाजार  में शिशु के मालिश के लिए कई तरह के तेल मिलते हैं लेकिन इन तेलों में कई तरह के केमिकल और टॉक्सिन्स होते हैं जो शिशु के स्किन के लिए नुकसान दे है।

baby Massage oil : अगर शिशु के मालिश के बारे में बात करे तो इसमें घर के बुजुर्ग महिला माहिर होती हैं क्योंकि उनके पास अनुभव होता है। इसमें शिशु के दादी और नानी होती हैं जो शिशु के सेहत को लेकर ज्यादा ख्याल करती हैं, शिशु के विकाश में तेल मालिश सबसे जरुरी होता है इसलिए शिशु की मालिश उनके दादी या नानी के हांथों कराई जाती है। ताकि उसके कोमल शरीर को नुकसान न पहुंचे।

लेकिन आज के समय में सबसे बड़ी समस्या ये होती है की शिशु को किस तेल से मालिश की जाय। शिशु के मालिश के लिए सही तेल का चुनाव करना सबसे जरुरी होता है। अतः हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 5 ऐसे गुणकारी शिशु तेल के बारे में बताने वाले हैं जो शिशु के बॉडी को पूरी तरह पोषण देने में सहायक सिद्ध है।

  1. नारियल का तेल  – Coconut Oil 

Baby Massage Oil

नारियल का तेल नारियल से बना एक प्राकृतिक शुद्ध तेल है जो शिशु के कोमल त्वचा को पोषण प्रदान करता है और इस तेल की खास बात यह है की इस तेल को शिशु के सिर पर मालिश करने से उनके बाल घने और लम्बे होते हैं।

नारियाल का तेल इस्तेमाल करने से शिशु के शरीर की हड्डियां मजबूत होती हैं और इस तेल में एंटी – इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं जो शिशु के शरीर के दर्द और अकड़न को दूर करने में काफी मदद करते हैं।

2.जैतून का तेल – Figaro oil 

Baby Massage Oil

अधिकांश महिलाओं का कहना है की जैतून के तेल से मालिश करने पर शिशु की हड्डियां मजबूत होती है और शिशु के स्वास्थ्य के लिए जैतून का तेल काफी फायदेमंद होता है इसमें पाए जाने वाले एन्टीऑक्सिडेंट्स शिशु के शरीर को एक्टिव बनाने में काफी मददगार है। इस तेल से नियमित मालिश करने से बच्चे के शरीर का बिकास अच्छे से होता है। 

3. एड़ी बेबी तेल – AD Baby Oil 

Baby Massage Oil

एड़ी तेल से शिशु की मालिश करना बेहद फायदेमंद माना जाता है। एड़ी तेल बच्चों के स्किन को पोषण देने के साथ साथ उनके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और शिशु के स्किन की रंगत को  निखारने में भी मदद करता है।

4. डाबर लाल तेल – Dabur Lal Tail

Baby Massage Oil

डाबर लाल तेल भारत का No-1 आयुर्वेदिक शिशु मालिश तेल है जो आयुर्वेदिक सामग्री का उपयोग करके बनाया गया है। इस तेल से मालिश करने पर शिशु की हड्डियां और मांसपेशियां में मजबूती मिलती है और यह तेल शिशु के समग्र शाररिक बिकास के लिए बेस्ट माना जाता है।

डाबर लाल तेल भारत में बिकने वाला नंबर १ तेल है जो बच्चों के माँ का ट्रस्टेड बेबी मसाज आयल है इसके गुणवत्ता के कारण दिन प्रतिदिन इसके यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है।

5. सरसों का तेल – Mustard oil

Baby Massage Oil

 सरसों के तेल का नाम हर कोई सुना होगा वैसे तो हर घर में सरसों के तेल का उपयोग खान पकाने के लिए किया जाता है लेकिन यह सरसों का तेल बच्चों के मालिश के लिए बेस्ट तेल है, पहले  शिशु के मालिश के लिए इसी तेल का उपयोग किया जाता था। आज भी इस तेल का उपयोग गावों में अधिकतर किया जाता है।

सरसों के तेल से मालिश करने पर बच्चों के शरीर की त्वचा में लाइट और मांसपेशियां मजबूत होती है।  इस तेल से बच्चों के शरीर में गर्माहट रहती है।

Read More..