गर्मियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन

गर्मियों में अपनाये ये 5 बेस्ट बॉडी लोशन 

क्या आप भी गर्मियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन की तलाश कर रहे हैं। क्या आपके भी बॉडी पर गर्मी के वजह से फुंसी होते हैं। क्या आपके भी बॉडी पर गर्मी के वजह से खुजली होती है, और इसके लिए किसी बेस्ट बॉडी लोशन का यूज करना चाहते हैं जो आपके बॉडी को कुल और सॉफ्ट रखे। तो इन सभी समस्या को दूर करने के लिए हम आपके लिए लाये हैं गर्मियों के लिए 5 बेस्ट बॉडी लोशन जो आपके बॉडी की समस्या को दूर करने में मदद करेगी।

1.वाओ एलोवेरा बॉडी लोशन – Wow Aloe vera Body Lotion 

गर्मियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन

वाओ एलोवेरा बॉडी लोशन त्वचा को गहराई से साफ करता है। इसमें पाए जाने वाले एलोवेरा बॉडी की त्वचा में मौजूद गन्दगी और मृत कोशिकाओं को साफ करके त्वचा को साफ और मुलायम रखता है। इस लोशन में Hyaluronic Acid पाया जाता है जो त्वचा को बेहतर बनाने में मदद करता है।

गुण:

  • चेहरे पर चमक लाने में मदद करता है।
  • धुप से बचाता है।
  • यह लोशन त्वचा को गहराई से साफ करता है।

2.डव लाइट हाइड्रेशन बॉडी लोशन – Dove Light Hydration Body Lotion 

गर्मियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन

इसे भी पढ़ें –  Aque Plus Cream के फायदे, उपयोग और नुकसान

अगर आप गर्मियों में अपने स्किन को सॉफ्ट, स्मूथ और साइन रखना चाहते हैं तो अपने पुरे बॉडी पर बॉडी लोशन जरूर लगाएं। नहाने के बाद इस लोशन को अपने बॉडी पर यूज करे और इसे अच्छी तरह से मिला लें, डव लाइट हाइड्रेशन बॉडी लोशन बॉडी से चिप्चाहट को दूर कर बॉडी में लाइट लाता है।

गुण :

  • यह लोशन पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद करता है।
  • सभी स्किन के लिए यह लोशन उपयुक्त है।
  • यह त्वचा को नरिशमेंट कर स्मूथ और लाइटनिंग बनाता है।

3.वेसलीन सन प्रोटेक्शन बॉडी लोशन – Vaseline Sun Protection body lotion 

गर्मियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन

वेसलीन बॉडी लोशन गर्मियों में बिकने वाला सबसे लोकप्रिय लोशन है। वेसलीन बॉडी लोशन खासकर ग्रामीणों में बिकने वाला बेस्ट बॉडी लोशन है। वेसलीन बॉडी लोशन सूर्य की किरणों से बॉडी को सुरक्षित रखता है।

गुण : 

  • यह स्किन को ब्राइटनिंग रखती है।
  • इस लोशन से चेहरे पर गोरापन महशुस होता है।
  • स्किन को व्हाइटनिंग और निखारने में मदद करती है।

4.निविया एलो हाइड्रेशन बॉडी लोशन  – Nivea Aloe Hydration body lotion 

गर्मियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन

निविआ बॉडी लोशन पुरे शरीर पर लगाने के लिए डिजाइन किया गया एक फार्मुलेशन है। जो त्वचा को पोषण देने और त्वचा में नमी बनाये रखने में मदद करता है। यह त्वचा को हाइड्रेट, नरम और चिकना करने में मदद करता है। 

गुण :

  • स्किन को व्हाइटनिंग और निखारने में मदद करती है।
  • इसकी खुशबू अच्छी होती है।
  • यह स्किन के ड्राईनेस को दूर कर कर त्वचा को मुलायम रखता है।
5.खादी मयूरी हर्बल बॉडी लोशन – Khadi Mauri Herbal Body Lotion 

गर्मियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन

अगर आप गर्मियों के मौसम में बॉडी लोशन का यूज करना चाहते हैं तो खादी मयूरी बॉडी लोशन आपके लिए बेस्ट सिद्ध होगा इसमें पाया जाना वाला बादाम बॉडी को चिकना रखने और त्वचा पर लाइटनिंग रखने में मददगार सिद्ध है।

गुण :

  • यह त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है।
  • अगर आपकी त्वचा रूखी है तो ये आपके त्वचा के लिए बेस्ट है।
  • इससे त्वचा में लाइटनिंग और लचीपन आता है।