Lakme CC cream के फायदे

Lakme CC cream ke phayde

 Lakme CC cream के फायदे 

दोस्तों क्या आप भी अपने चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाना चाहते है। क्या आप भी अपने सावंले रंग को गोरा करना चाहते है। क्या आप भी शहर की लड़किओं और लड़कों की तरह सुन्दर दिखना चाहते है। क्या आप भी ऐसे ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते है जो आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो ला दे। क्या आप भी अपने चेहरे की समस्या जैसे दाग, छाई, झुरियों  से परेशान हो गए हैं। तो इन सभी समस्यायों को दूर करने के लिए हम आपके लिए लाये है एक ऐसा ब्यूटी फेयरनेस क्रीम जो आपके चेहरे को काफी खूबसूरत बना देगा ओभी कम ही समय में।

दोस्तों आज हम जिस ब्यूटी फेयरनेस क्रीम के बारे में बात कर रहे है उस क्रीम का नाम लैक्मे सीसी (Lakme CC ) क्रीम है। दोस्तों क्या आपके भी मन में इस क्रीम को लेकर ये सवाल आ रहे है जैसे की यह क्रीम चेहरे के लिए फायदेमंद या नुक़सानमन्द है

तो दोस्तों हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से लैक्मे सीसी क्रीम के फायदे के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। दोस्तों हम आपको बता दे की लैक्मे भारत की पहली कॉस्मेटिक कंपनी है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक्स की दुनिया में लैक्मे नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। इस ब्यूटी फेयरनेस क्रीम की स्थापना जे आरडी टाटा ने 1953 में की थी। यह कंपनी 70 साल पुरानी है, जिसके कारण आज भी इसके यूजर्स इसपर विस्वसनीयता बनाये रखे हैं। इसके गुणवत्ता के कारण भारत भर में इसके प्रोडक्ट्स काफी पसंद किये जाते है।

लैक्मे सीसी क्रीम के फायदे – Lakme CC Cream ke phayde

दोस्तों अगर आप ऑफिस, कॉलेज पार्टी या किसी मीटिंग में जाने से पहले आप चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाना चाहते है, या वे सभी लड़कियां और महिलायें जो गांव में रहती है और जिनके पास न टाइम और न ब्यूटी पार्लर की सुबिधा उपलब्ध है और वह किसी ऑफिस, कॉलेज या शादी समारोह में जाना चाहती है और वह सुन्दर दिखना चाहती हैं, तो फिर Lakme 9 to 5 CC cream उनके लिए एक परफेक्ट प्रोडक्ट साबित हो सकता है। यह क्रीम आपके चेहरे की बहुत से परेशानियों का समाधान कर सकती है। यह क्रीम चेहरे के दाग धब्बों को छुपाने और चेहरे की चमक को बढ़ाने में काफी मददगार सिद्ध होती है। इसके आलावा भी लैक्मे सीसी क्रीम के फायदे इस प्रकार हैं।

Lakme CC cream ke phayde

 

  • दाग धब्बों को छुपाने में मददगार

अगर आपके चेहरे पर भी मुहासे के कारण दाग, धब्बे पड़ जाते है जो दिखने में अच्छे नहीं लगते है और आपको किसी ऑफिस या शादी समारोह  में जाना पड़ जाये तो ऐसे में आप लैक्मे सीसी क्रीम का प्रयोग कर सकते है जो आपके चेहरे के दाग -धब्बे को छुपाने में मदद करता है जिससे आपके चेहरे की स्किन सुन्दर और साफ लगती है।

  • पिंपल को छुपाने में मददगार।

दोस्तों अगर आपके चेहरे पर पिंपल हैं और आप इसकी वजह से आप कहि भी जाने या किसी समारोह में जाने से कतराने लगते है तो आप लैक्मे सीसी क्रीम का यूज कर सकते है जो आपके चेहरे के पिंपल को पूरी तरह छुपाने में मदद करता है।

  • सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। 

दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की सूरज की किरणों के साथ आने वाले वैक्ट्रिया जो चेहरे की त्वचा पर बुरा असर डालते है जिससे चेहरे पर फुंसी और चेहरा पर दाग धब्बे होते है, तो आप इस स्थिति में जब भी आप धुप में बाहर जायें तो आप लैक्मे सीसी क्रीम का जरूर यूज करें क्योंकि इस क्रीम में SPF – 30 होता है  जो त्वचा को तेज धुप और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है।

  • चमकदार चेहरा 

हर लड़कियां और लड़के यही सोचते है की उसके चेहरे पर चमक और लाइट रहे। अगर आपको भी चमकदार चेहरा चाहिए तो आप लैक्मे 9 to 5 cc क्रीम का यूज कर सकते है जो आपके चेहरे के धूल मिटी को हटा कर आपके चेहरे पर निखार ला सकता है।

अन्य फायदे :-

  • अगर आपका चेहरा ड्राई है तो आप इस क्रीम का यूज कर आप अपने चेहरे को मुलायम बना सकते है।
  • लैक्मे सीसी क्रीम मृत कोशिकाओं को भी त्वचा से हटाता है।
  • लैक्मे क्रीम को ऑल स्किन टाईप्स के लोग यूज कर सकते है।
  • लैक्मे सीसी क्रीम अच्छी कवरेज भी देती है।
  • ये स्वैटप्रूफ़ है अगर आपके चेहरे पर पसीना भी आता है तो ये आपके चेहरे से नहीं उतरती।
  • आप इसे रोजाना भी यूज कर सकते है
  • अगर आपके आँखों के निचे में डार्क सर्किल है तो आप इस क्रीम का यूज कर आप इस डार्क सर्किल को दूर कर सकते हैं

हम आपको बता दें की लैक्मे सीसी क्रीम 4 अलग – अलग शेड्स में उपलब्ध है।

लैक्मे सीसी क्रीम के फायदे के बारे में हमने जाना अब हम इस क्रीम के शेड्स के बारे में भी जान लेते हैं। हम आपको बता दे की मार्केट में लैक्मे सीसी क्रीम 4 अलग – अलग शेड्स में उपलब्ध है। जिसमें हनी, आलमंड, बेज और ब्रॉन्ज शेड्स शामिल है। आप अपनी त्वचा के रंग के  अनुसार शेड का चयन कर सकते हैं। इसमें हनी शेड समान्य गोरी या निखरी त्वचा के लिए, आलमंड शेड सावंले रंग के त्वचा के लिए, बेज शेड अधिक गोरी या निखरी त्वचा के लिए और ब्रॉन्ज शेड सावंले और गेहुएं रंग के त्वचा लिए उत्तम है।

लैक्मे सीसी क्रीम को उपयोग के तरीके

  • सबसे पहले चेहरे को साफ पानी और साबुन से अच्छी तरह से धो लें।
  • इसके बाद चेहरे को साफ टॉवेल से पोछ ले।
  • फिर लैक्मे सीसी क्रीम को थोड़े मात्रा में डॉट डॉट करके चेहरे पर लगाएं।
  • मिरर के सामने खड़े होकर इसे अच्छी तरह से चेहरे पर मिला लें।
  • जब क्रीम चेहरे पर अच्छी तरह से घुल – मिल जाये तब अंत में फेस पॉउडर लगाकर इसे ग्लोइंग टच दे सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions

  • क्या लैक्मे सीसी क्रीम पिंपल को दूर कर सकता है ?

हम आपको बता दें की लैक्मे सीसी क्रीम चेहरे के पिंपल को ढकने में सहायक है इसके रेगुलर इस्तेमाल से पिंपल को भी दूर किया जा सकता है लेकिन ये अधिक समय ले सकता है।

  • क्या लैक्मे सीसी क्रीम ड्राई त्वचा के लिए फायदेमंद है ?

जी हाँ दोस्तों लैक्मे सीसी क्रीम ड्राई त्वचा के लिए फायदेमंद है।

  • क्या लड़के भी लैक्मे सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं ?

हाँ लड़के भी लैक्मे सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है।

  • क्या धुप में भी लैक्मे सीसी क्रीम को यूज कर सकते हैं ?

जी हाँ दोस्तों इस क्रीम को धुप में भी यूज कर सकते है इसमें SPF – 3O के गुण मौजूद हैं जो धुप से चेहरे को सेफ करता है।

  • क्या लैक्मे सीसी क्रीम झुरिओं को समाप्त करने में मदद कर सकता हैं ?

लैक्मे सीसी क्रीम चेहरे के झुरिओं को ढकने में मदद करता है इसे समाप्त करने में यह काफी समय ले सकता है।

  • क्या लैक्मे सीसी क्रीम ऑयली त्वचा के फायदेमद हैं ?

जी हाँ लैक्मे सीसी क्रीम ऑयली त्वचा के लिए फायदेमंद है।

  • क्या लैक्मे सीसी क्रीम मार्केट में उपलब्ध है ?

हा लैक्मे सीसी क्रीम मार्केट में उपलब्ध है।

  • लैक्मे सीसी क्रीम कहाँ से खरीद सकते हैं ?

लैक्मे सीसी क्रीम मार्केट या ऑनलाइन शॉपिंग मार्केट जैसे, Amazon, Flipkart  से भी खरीद सकते है।

निष्कर्ष – Conclusion 

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको  beauticare.in का लेख पसंद आया होगा। आपने इस आर्टिकल के माध्यम से लैक्मे सीसी क्रीम के बारे में जाना जिसमे आपने लैक्मे सीसी क्रीम के फायदे के बारे में जाना। आपने जाना की यह क्रीम चेहरे के दाग – धब्बों को ढकने का काम करता है, अगर आपको कहीं जाना है और आपके पास मेकअप करने के लिए टाइम नहीं है तो आप इस क्रीम का यूज कर सकते हैं।

अगर आपको  इस क्रीम के बारे में कुछ और जानकारी चाहिए या इस क्रीम से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है हम आपके सवालों के जबाब देने का पूरा कोशिश करेंगे।

Read More..

Lakme CC cream के फायदे, उपयोग और नुकसान

Lakme CC cream ke phayde, upyog aur nuksan

लैक्मे सीसी क्रीम के फायदे, उपयोग और नुकसान – Lakme CC Cream Benefit, Side-Effects 

दोस्तों क्या आप भी अपने चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाना चाहते है। क्या आप भी अपने सावंले रंग को गोरा करना चाहते है। क्या आप भी शहर की लड़किओं और लड़कों की तरह सुन्दर दिखना चाहते है। क्या आप भी ऐसे ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते है जो आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो ला दे। क्या आप भी अपने चेहरे की समस्या जैसे दाग, छाई, झुरियों  से परेशान हो गए हैं। तो इन सभी समस्यायों को दूर करने के लिए हम आपके लिए लाये है एक ऐसा ब्यूटी फेयरनेस क्रीम जो आपके चेहरे को काफी खूबसूरत बना देगा ओभी कम ही समय में।

दोस्तों आज हम जिस ब्यूटी फेयरनेस क्रीम के बारे में बात कर रहे है उस क्रीम का नाम लैक्मे सीसी (Lakme CC ) क्रीम है। दोस्तों क्या आपके भी मन में इस क्रीम को लेकर ये सवाल आ रहे है जैसे की यह क्रीम चेहरे के लिए फायदेमंद या नुक़सानमन्द है

तो दोस्तों हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से लैक्मे सीसी क्रीम के बेनिफिट और साइड इफ़ेक्ट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। दोस्तों हम आपको बता दे की लैक्मे भारत की पहली कॉस्मेटिक कंपनी है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक्स की दुनिया में लैक्मे नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। इस ब्यूटी फेयरनेस क्रीम की स्थापना जे आरडी टाटा ने 1953 में की थी। यह कंपनी 70 साल पुरानी है, जिसके कारण आज भी इसके यूजर्स इसपर विस्वसनीयता बनाये रखे हैं। इसके गुणवत्ता के कारण भारत भर में इसके प्रोडक्ट्स काफी पसंद किये जाते है।

लैक्मे सीसी क्रीम के फायदे – Lakme CC Cream ke phayde

दोस्तों अगर आप ऑफिस, कॉलेज पार्टी या किसी मीटिंग में जाने से पहले आप चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाना चाहते है, या वे सभी लड़कियां और महिलायें जो गांव में रहती है और जिनके पास न टाइम और न ब्यूटी पार्लर की सुबिधा उपलब्ध है और वह किसी ऑफिस, कॉलेज या शादी समारोह में जाना चाहती है और वह सुन्दर दिखना चाहती हैं, तो फिर Lakme 9 to 5 CC cream उनके लिए एक परफेक्ट प्रोडक्ट साबित हो सकता है। यह क्रीम आपके चेहरे की बहुत से परेशानियों का समाधान कर सकती है। यह क्रीम चेहरे के दाग धब्बों को छुपाने और चेहरे की चमक को बढ़ाने में काफी मददगार सिद्ध होती है। इसके आलावा भी लैक्मे सीसी क्रीम के फायदे इस प्रकार हैं।

Lakme CC cream ke phayde, upyog aur nuksan

यह भी पढ़ें :- Olay Cream के फायदे, उपयोग और नुकसान 

  • दाग धब्बों को छुपाने में मददगार

अगर आपके चेहरे पर भी मुहासे के कारण दाग, धब्बे पड़ जाते है जो दिखने में अच्छे नहीं लगते है और आपको किसी ऑफिस या शादी समारोह  में जाना पड़ जाये तो ऐसे में आप लैक्मे सीसी क्रीम का प्रयोग कर सकते है जो आपके चेहरे के दाग -धब्बे को छुपाने में मदद करता है जिससे आपके चेहरे की स्किन सुन्दर और साफ लगती है।

  • पिंपल को छुपाने में मददगार 

दोस्तों अगर आपके चेहरे पर पिंपल हैं और आप इसकी वजह से आप कहि भी जाने या किसी समारोह में जाने से कतराने लगते है तो आप लैक्मे सीसी क्रीम का यूज कर सकते है जो आपके चेहरे के पिंपल को पूरी तरह छुपाने में मदद करता है।

  • सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है 

दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की सूरज की किरणों के साथ आने वाले वैक्ट्रिया जो चेहरे की त्वचा पर बुरा असर डालते है जिससे चेहरे पर फुंसी और चेहरा लाल होती है तो आप इस स्थिति में जब भी आप धुप में बाहर जायें तो आप लैक्मे सीसी क्रीम का जरूर यूज करें क्योंकि इस क्रीम में SPF – 30 होता है  जो त्वचा को तेज धुप और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है।

  • चमकदार चेहरा 

हर लड़कियां और लड़के यही सोचते है की उसके चेहरे पर चमक और लाइट रहे। अगर आपको भी चमकदार चेहरा चाहिए तो आप लैक्मे 9 to 5 cc क्रीम का यूज कर सकते है जो आपके चेहरे के धूल मिटी को हटा कर आपके चेहरे पर निखार ला सकता है।

अन्य फायदे :-

  • अगर आपका चेहरा ड्राई है तो आप इस क्रीम का यूज कर आप अपने चेहरे को मुलायम बना सकते है।
  • लैक्मे सीसी क्रीम मृत कोशिकाओं को भी त्वचा से हटाता है।
  • लैक्मे क्रीम को ऑल स्किन टाईप्स के लोग यूज कर सकते है।
  • लैक्मे सीसी क्रीम अच्छी कवरेज भी देती है।
  • ये स्वैटप्रूफ़ है अगर आपके चेहरे पर पसीना भी आता है तो ये आपके चेहरे से नहीं उतरती।
  • आप इसे रोजाना भी यूज कर सकते है
  • अगर आपके आँखों के निचे में डार्क सर्किल है तो आप इस क्रीम का यूज कर आप इस डार्क सर्किल को दूर कर सकते हैं

लैक्मे सीसी क्रीम के फायदे के बारे में हमने जाना अब हम इस क्रीम के शेड्स के बारे में भी जान लेते हैं। हम आपको बता दे की मार्केट में लैक्मे सीसी क्रीम 4 अलग – अलग शेड्स में उपलब्ध है। जिसमें हनी, आलमंड, बेज और ब्रॉन्ज शेड्स शामिल है। आप अपनी त्वचा के रंग के  अनुसार शेड का चयन कर सकते हैं। इसमें हनी शेड समान्य गोरी या निखरी त्वचा के लिए, आलमंड शेड सावंले रंग के त्वचा के लिए, बेज शेड अधिक गोरी या निखरी त्वचा के लिए और ब्रॉन्ज शेड सावंले और गेहुएं रंग के त्वचा लिए उत्तम है।

यह भी पढ़ें :- Lotus हर्बल Cream के फायदे, उपयोग और नुकसान 

उपयोग के तरीके

  • सबसे पहले चेहरे को साफ पानी और साबुन से अच्छी तरह से धो लें।
  • इसके बाद चेहरे को साफ टॉवेल से पोछ ले।
  • फिर लैक्मे सीसी क्रीम को थोड़े मात्रा में डॉट डॉट करके चेहरे पर लगाएं।
  • मिरर के सामने खड़े होकर इसे अच्छी तरह से चेहरे पर मिला लें।
  • जब क्रीम चेहरे पर अच्छी तरह से घुल – मिल जाये तब अंत में फेस पॉउडर लगाकर इसे ग्लोइंग टच दे सकते हैं।

 Lakme CC cream के नुकसान 

जैसा की हम जानते हैं की लोग किसी भी फेयरनेस क्रीम को यूज करने से पहले उसके नुकसान के बारे में पहले जानना चाहते हैं तो नुकसान इस प्रकार है।

  • यह क्रीम चेहरे के दाग धब्बे को ढकने का काम करती हैं उन्हें, ठीक नहीं करती।
  • इस क्रीम में केमिकल का उपयोग किया गया है।
  • यह क्रीम पिंपल के दाग को ढकने का काम करती है इस ठीक नहीं करती।
  • इस क्रीम का यूज करने से पहले इसका पैच टेस्ट करके चेक कर लें ।
  • अगर आपको इस क्रीम से नुकसान हो रहे हैं तो आप इसे यूज करने से पहले स्किन डॉक्टर से जरूर सलाह लेलें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions

  • क्या लैक्मे सीसी क्रीम पिंपल को दूर कर सकता है ?

हम आपको बता दें की लैक्मे सीसी क्रीम चेहरे के पिंपल को ढकने में सहायक है इसके रेगुलर इस्तेमाल से पिंपल को भी दूर किया जा सकता है लेकिन ये अधिक समय ले सकता है।

  • क्या लैक्मे क्रीम ड्राई त्वचा के लिए फायदेमंद है ?

जी हाँ दोस्तों लैक्मे सीसी क्रीम ड्राई त्वचा के लिए फायदेमंद है।

  • क्या लड़के भी लैक्मे सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं ?

हाँ लड़के भी लैक्मे सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है।

  • क्या धुप में भी लैक्मे सीसी क्रीम को यूज कर सकते हैं ?

जी हाँ दोस्तों इस क्रीम को धुप में भी यूज कर सकते है इसमें SPF – 3O के गुण मौजूद हैं जो धुप से चेहरे को सेफ करता है।

  • क्या लैक्मे क्रीम झुरिओं को समाप्त करने में मदद कर सकता हैं ?

लैक्मे क्रीम चेहरे के झुरिओं को ढकने में मदद करता है इसे समाप्त करने में यह काफी समय ले सकता है।

  • क्या लैक्मे क्रीम ऑयली त्वचा के फायदेमद हैं ?

जी हाँ लैक्मे सीसी क्रीम ऑयली त्वचा के लिए फायदेमंद है।

  • क्या लैक्मे सीसी क्रीम मार्केट में उपलब्ध है ?

हा लैक्मे सीसी क्रीम मार्केट में उपलब्ध है।

  • लैक्मे सीसी क्रीम कहाँ से खरीद सकते हैं ?

लैक्मे सीसी क्रीम मार्केट या ऑनलाइन शॉपिंग मार्केट जैसे, Amazon, Flipkart  से भी खरीद सकते है।

निष्कर्ष – Conclusion 

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको  beauticare.in का लेख पसंद आया होगा। आपने इस आर्टिकल के माध्यम से लैक्मे सीसी क्रीम के बारे में जाना जिसमे आपने लैक्मे सीसी क्रीम के फायदे, उपयोग और नुकसान के बारे में जाना। आपने जाना की यह क्रीम चेहरे के दाग – धब्बों को ढकने का काम करता है, अगर आपको कहीं जाना है और आपके पास मेकअप करने के लिए टाइम नहीं है तो आप इस क्रीम का यूज कर सकते हैं।

अगर आपको  इस क्रीम के बारे में कुछ और जानकारी चाहिए या इस क्रीम से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है हम आपके सवालों के जबाब देने का पूरा कोशिश करेंगे।