Lotus Organic Cream के फायदे, उपयोग और नुकसान

Lotus Organic Cream के फायदे, उपयोग और नुकसान

दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लोटस आर्गेनिक क्रीम के बेनिफिट और साइड इफ़ेक्ट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। दोस्तों हम आपको बता दे की लोटस एक पुरानी कम्पनी है। जो अपने फेयरनेस प्रोडक्ट के लिए भारत भर में प्रचलित है। यह क्रीम पुरानी है जिसके कारण आज भी इसके यूजर्स इसके गुणवत्ता के कारण इसपर विश्वसनीयता बनाये रखे हैं।

दोस्तों आज हम जिस फेयरनेस क्रीम के बारे में बात कर रहे है उस क्रीम का नाम लोटस आर्गेनिक क्रीम (Lotus Organic Precious Brightening Cream) है। दोस्तों क्या आपके भी मन में इस क्रीम को लेकर बहुत से सवाल आ रहे है जैसे की क्या यह क्रीम चेहरे के स्किन के लिए फायदेमंद  या नुक़सानमन्द है।

अगर आप लोटस आर्गेनिक क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं या इसका इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए जिससे आप इस क्रीम के बारे में पूरी जानकारी पा सकें।

Lotus Organic Cream के फायदे, उपयोग और नुकसान

लोटस आर्गेनिक क्रीम के फायदे-  Benefits of Lotus Organic Precious Brightening Cream

  • रूखापन दूर करे 

लोटस आर्गेनिक एक ब्राइटनिंग क्रीम है जिसका नियमित उपयोग से आपके चेहरे के स्किन के रूखापन को दूर किया जा सकता है और इसके उपयोग से आपकी स्किन बहुत सॉफ्ट और कोमल हो जाती है |

  • इस क्रीम से चेहरे पर चमक आती है।
  • इस क्रीम का उपयोग सभी स्किन टाइप्स के लोग कर सकते हैं।
  • यह क्रीम चेहरे की त्वचा को हाइड्रेटेड करने में मदद करती है।
  • यह क्रीम चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने में मदद करती है।

 

  • Pimple होने से रोकता है।

अगर आपके चेहरे पर पिंपल आने शुरू हो गए हैं तो आपको इस क्रीम का प्रतिदिन यूज करना चाहिए जिससे आपके चेहरे पर होने वाले पिंपल पूरी तरह समाप्त हो जायेंगे।

  • चेहरे की झुरिया दूर करे।  

आपने देखा होगा की बहुत से लड़कियों के चेहरे पर बुढ़ापे जैसा झुरिया कम ही उम्र में दिखने लगती है जिससे चेहरे की स्किन पर लकीर जैसा दिखने लगता है तो ऐसी स्थिति में आपको लोटस आर्गेनिक क्रीम लगाना चाहिए जिससे चेहरे की झुरिया को समाप्त किया जा सके।

  • चमकदार चेहरा 

हर लड़की और लड़को की यही खोवाइश होती है की उसके चेहरे पर चमक और लाइट रहे जिससे उसका चेहरा खिलता रहे | अगर आपको भी चमकदार चेहरा और ग्लोविंग फेस चाहिए तो आप लोटस आर्गेनिक क्रीम का रोजाना यूज करके अपना ग्लो और चमकदार चेहरा पा सकते है।

  • डार्क सर्किल दूर करता है। 

यदि आपके आँखों के निचे काले दाग पड़ गए हैं, जिसको इंग्लिश में डार्क सर्किल बोलते हैं तो इस फेयरनेस क्रीम को रोजाना यूज करने से आपके आँखों के निचे होने वाले काले दाग समाप्त हो जायँगे |

लोटस आर्गेनिक क्रीम के नुकसान – Side – Effects Of Lotus Organic Precious Brightening Cream

आप लोगों के मन में ये सवाल जरूर आता होगा की क्या लोटस आर्गेनिक क्रीम चेहरे के स्किन के लिए नुक़सानमन्द है तो हम आपको बता दे की यह क्रीम किसी के चेहरे की स्किन के लिए सुटेबल है तो कुछ लोगों में इसके उपयोग से उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा है।

अगर आपको इससे साइड इफ़ेक्ट हो रहे हैं तो आप इसको यूज न करें।

अगर आपको इस क्रीम से कोई साइड इफ़ेक्ट हो रहे हैं तो हमे आप इस क्रीम के बारे में कमेंट कर बता सकते हैं या अपने नजदीकी स्किन केयर डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

लोटस आर्गेनिक क्रीम के उपयोग 

  • लोटस आर्गेनिक क्रीम को उपयोग करने से पहले अपने चेहरे को गुलाब जल या पानी से अच्छी तरह से धो लें।
  • इसके बाद चेहरे को साफ टॉवेल से पोछ लें।
  • लोटस आर्गेनिक क्रीम को थोड़ी से मात्रा में लें और चेहरे के स्किन पर डॉट – डॉट करके लगा लें।
  • इसके बाद क्रीम को चेहरे पर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इस क्रीम का रेगुलर इस्तेमाल करें और कुछ ही दिनों में चेहरे पर निखार लाएं।

Read More..